सरायकेला जिले के आदित्यपुर- कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित मंगलम सिटी गेट का घेराव कर आसपास के ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मंगलम सिटी के लोग डीप बोरिंग करवा लेते हैं, जिससे आसपास का जलस्तर दिनोदिन गिरता जा रहा है.
बीती रात को भी सोसायटी में डीप बोरिंग हो रहा था. जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह ग्रामीण सोसायटी गेट पर एकजुट होने लगे और बोरिंग का विरोध करने लगे. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का समर्थन किया. पार्षद अभिजीत महतो ने बताया कि बिना नगर निगम की अनुमति के सोसायटी में आए दिन डीप बोरिंग किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र में जलसंकट गहराता जा रहा है. हालांकि मामला बिगड़ता देख बोरिंग गाड़ी चालक गाड़ी सहित फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे अगर सोसाइटी में फिर से बोरिंग हुआ तो सोसायटी का गेट जाम कर दिया जाएगा.
Exploring world