दुमका (Mohit Kumar) नवाडीह गांव छैलापाथर, प्रखंड जामा के पंडित रघुनाथ मुर्मू पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अमिताभ बच्चन सोरेन, जिला सांख्यिकी अधिकारी, कुमार अभिनाश, प्रीति हेंब्रम मुखिया चरकपाथर सरैयाहाट डॉक्टर कौशल प्रधानाध्यापक , संताल आवासीय विद्यालय मसलिया मुख्य रूप से उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह में डॉक्टर धूनी सोरेन (इंग्लैंड) ने पुस्तकालय के महत्व को बताते हुए कहा कि हमारे राज्य के प्रत्येक गांव में एक सामुदायिक पुस्तकालय का होना जरूरी है. इससे हमारी आनेवाली पीढ़ी शिक्षा से जुड़ सकेंगे. पुस्तकालय के महत्व को जान सकेंगे.
संजय कच्छप रहे चर्चा में
संजय कच्छप (लाइब्रेरी मैन) जो मन की बात में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संजय कच्छप के बारे में कहा कि अब इस मुहिम को गांव के युवा के साथ और मजबूती के साथ मिलकर मिशन को ले जाना है. इसके बाद विजय मनीष लकड़ा ने भी पुस्तकालय के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी को पुस्तकालय के महत्व को समझना चाहिए और अपने बच्चो को शिक्षा से जुड़ाव की दिशा में काम करना है. हमारा समाज विकास की और अग्रसर हो.
पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला
अमिताभ बच्चन सोरेन और डॉक्टर हनीफ अंसारी ने भी पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला और किस तरह से पुस्तकालय का संचालन किया जाय और इससे लाभ लिया जा सके, इसपर विस्तार पूर्वक बताया गया. उद्घाटन समारोह में नवाडीह गांव के आलावे आस पास सेकड़ो के ग्रामीण बड़ी संख्या मे मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur