सरकारी संपत्तियों के निजीकरण के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला.
गया: जिले के मानपुर बाजार के जगजीवन कॉलेज के समीप शनिवार को जाप कार्यकर्ताओं ने सरकारी संपत्तियों के निजीकरण के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन में शामिल जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा, कि सरकारी संपत्तियों के निजीकरण के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे बिहार में पुतला फूंका जा रहा है. जिस तरह रेलवे और हवाई अड्डों को निजीकरण कर देश बेचने का काम किया जा रहा है, इसके विरोध में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर आज पूरे बिहार के तमाम जिलों में केंद्र सरकार और पीएम मोदी का पुतला दहन किया जा रहा हैं.
राजीव कुमार कन्हैया (प्रदेश प्रवक्ता- जाप)
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह (गया)
Exploring world