पोटका: पोटका में प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें पोटका के सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रूप से निर्वाचित पदाधिकारी सह एसडीओ धालभूम संदीप कुमार मीणा की उपस्थिति में प्रमुख एवं उप प्रमुख का गुप्त मतदान के आधार पर चयन किया गया.
प्रमुख पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थे. सुकुरमनी टुडू को 28 वोट मिले जबकि जालिम सिंह को 12 वोट मिले. इसके बाद निर्वाचित पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा द्वारा प्रमुख सुकुरमनी टुडू को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. जिसके बाद उप प्रमुख के पद को लेकर मतदान किया गया जिसमें जुड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सामड को 26 वोट मिले. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उप प्रमुख के लिए उन्हें विजयी घोषित किया गया. साथ ही निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा इन्हें भी प्रमाण पत्र देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
चुनाव संपन्न होने के बाद एसडीओ संदीप कुमार मीणा ने बताया कि चुनाव को संपन्न कराने में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. शांति पूर्वक ढंग से प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव किया गया. वहीं सारे पंचायत समिति सदस्य एवं प्रमुख एवं उप प्रमुख को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी.
प्रमुख ने कहा मेरी जीत नहीं जानता कि जीत हैं
प्रमुख ने कहा कि मेरी जीत नहीं यह जनता की जीत है क्योंकि हाड़तोपा पंचायत के लोगों ने प्यार और स्नेह दिखाते हुए मुझे दूसरी बार लगातार पंचायत समिति सदस्य के रूप में जीत दिलाई, जिसके बाद पोटका के सभी पंचायत समिति सदस्य जिन्होंने अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे प्रमुख बनाया मेरा पहला प्रयास होगा कि प्रखंड में जितने भी अधूरे कार्य है मैं उसे पूरा करूंगी. साथ ही जन वितरण प्रणाली में भी भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जिसे समाप्त करने का काम करुंगी. वही गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाएं पहुंचाना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य होगा.
जीत हासिल करने के बाद उर्मिला ने क्या कहा
जीत हासिल करने के बाद उर्मिला सामड ने कहा कि जुड़ी पंचायत की जनता को जीत का श्रेय देना चाहूंगी जिन्होंने अपना बहुमूल्य मत देकर मुझे दूसरी बार लगातार पंचायत समिति के रूप में जीत दिलाई. इसके बाद पंचायत समिति सदस्यों द्वारा मुझ पर विश्वास रखते हुए मुझे मतदान कर उप प्रमुख बनाया, इसके लिए सभी का दिल से आभार व्यक्त करते हुए मैं कहना चाहती हूं कि लोंगों की भलाई के लिए तथा लोगों की जन समस्याओं को लेकर हमेशा समाधान के लिए प्रयासरत रहूंगी.