पोटका : जमशेदपुर के हाता स्थित माताजी आश्रम में मत्था टेकने पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को आश्रम के भक्तजनों ने एक मांगपत्र सौंपते हुए आश्रम को प्रदूषण एवं गंदगी से मुक्त कराने की मांग की. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने भक्तों को भरोसा दिलाया, कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.
बता दें कि पोटका ही नहीं पूरे झारखंड प्रदेश का एक धार्मिक धरोहर है हाता स्थित माताजी आश्रम. आश्रम परिसर में रामकृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, हरि मंदिर और योगेश्वरी मां का मंदिर है. प्रतिदिन पूजा पाठ, भजन कीर्तन होता है. भक्तजन खासकर महिलाएं पूजा पाठ करने आती है. सालों भर विविध धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और समाज कल्याण का काम होते रहते है.
पिछले 15 वर्षो से चाईबासा रोड में स्थित सारे होटलों का गंदा पानी आश्रम में प्रवेश करते आ रहा है, जिससे आश्रम का वातावरण दूषित हो रहा है. दुर्गंध से आश्रम की पवित्रता नष्ट हो रही है.मच्छरो का प्रकोप बढ़ा है. आश्रम के नीचे जो नाला है वह भी दूषित हो रहा है, जहां का पानी लोग पूजा पाठ में लगाते थे. इस समस्या के समाधान के लिए सारे होटल वालो से आवेदन और निवेदन किया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके अलावे दो साल तक अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय विधायक, सांसद, उपायुक्त और स्वास्थ्य मंत्री तक को भी चिट्टी लिखकर आवेदन निवेदन किया गया था, लेकिन आज तक कोई इसका निदान हेतु आगे नहीं आया. अंत मे निराश होकर आश्रम के भक्तगणों ने बोलना ही छोड़ दिया. आज 15 साल से इस समस्या को झेल रहे हैं. समस्या के निदान के लिए आश्रम में मत्था टेकने आए स्वास्थ्य मंत्री को भक्तों द्वारा मांग पत्र सौंपा गया.