पोटका Report By Rasbihari mandal रविवार को राजनगर पूर्वी भाजपा की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित रंकिणी मंदिर के समीप स्थित बिरीगोड़ा मैदान में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. वनभोज में मुख्य रूप से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को नववर्ष की बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी दिए.
मौके पर भाजपा के सरायकेला- खरसावां जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं नई ऊर्जा का संचार होता है. मिलन समारोह से परस्पर सद्भावना और सहयोग की भावना भी बढ़ती है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर भी कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी. साथ ही कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान समूचे सरायकेला- खरसावां जिले में विधानसभा सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं और लीडर्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है. इसके लिए वे सभी बधाई और प्रशंसा के पात्र हैं. कार्यक्रम में पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, रमेश हांसदा,हरेकृष्ण प्रधान, बलदेव मंडल, बबलू सोरेन, सिमल सोरेन, शिवो मंडल, माणिक गोप, सोमनाथ गोप, मोतीलाल महतो दिलीप राउत, खिरोद महतो, उज्जवल मोदक नारायण महतो, विनय सिंहदेव, अभिषेक आचार्य, भुवनेश्वर महतो, रामरतन महतो एंव काफ़ी संख्या में नेता- कार्यकर्ता मौजूद थे.