पटना: बिहार में चल रहे राजनीतिक दावपेंच और जारी जनगणना को लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी आज गुरूवार को बयान दे दिया. जातीय जनगणना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, कि पीएम से मुलाकात की गई हैं जल्द कुछ फैसला होगा. वहीं बीजेपी नेताओं के एतराज जताने वाले बयान पर कहा कि इसबार नहीं हुआ तो काफी नुकसान होगा। वहीं उन्होंने इसको लेकर कहा कि वो सकारात्मक है. साथ ही कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर ही कॉनफ्लिक्ट है. कई लोगो की राय हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, केंद्र सरकार जल्द इसपर फैसला करें.
भावी सीएम वाले पोस्टर पर जताया ऐतराज
बतां दे कि कुछ दिनों पूर्व उपेंद्र कुशवाहा का पोस्टर लगाया गया था। जिसमें उन्हें भावी मुख्यमंत्री दिखाया गया था. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि कुछ संगठन के द्वारा पोस्टर लगाया गया था जिसपर हमने बात करके ऐतराज जताया.
Exploring world