गया/ Pradeep Ranjan देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से शनिवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे. जहां पहले से मौजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. इस दौरान बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, डीजीपी आरएस भट्टी, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, मगध रेंज आयुक्त मयंक वड़वड़े, आईजी छात्रनील सिंह, मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया.
देखें video

Reporter for Industrial Area Adityapur