खरसावां : बासंती मंदिर परिसर में परशुराम शक्ति सेना सरायकेला-खरसावां जिला ईकाई का तृतीय स्थापना दिवस मनाया गया. बारी-बारी से ब्राम्हण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर श्रद्धांजलि दी. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित परशुराम शक्ति सेना के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सुशील षांड़गी ने ब्राम्हण समाज की एकता पर जोर देते हुए कहा कि भारत में तेजी से आर्थिक और राजनीतिक बदलाव हो रहे हैं.
राजनीतिक बदलाव का समाज पर पड़ रहा प्रभाव
जब आर्थिक और राजनीतिक बदलाव होते हैं तो उसका सीधा असर समाज पर पड़ता है. ऐसे में सामाजिक संरचनाएं टूटती है. संरचनाओं के टूटने का असर लोगों की मानसिकता पर पड़ता है. तय है इससे हर उम्र और हर तबके के लोगों पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में ब्राम्हण समाज को एक सूत्र में बाधें रखना उदेश्य है. इसके तहत सामाजिक विकास एवं उत्थान, आपसी सहयोग स्थापित करना, नियमित सकारात्मक क्रियाक्लाप में सम्मिलित होना, बेहतर समाज के लिए सबको सोचना होगा, सिर्फ बातें नहीं काम करना है. साथ ही भगवान परशुराम जी के आदर्श पर चलते हुए ब्राम्हण समाज को विकसित करना है.
परशुराम शक्ति सेना को मजबूत करेंगे- अजय
वहीं केंद्रीय कमेटी के मंत्री अजय कुमार षाड़ंगी ने कहा कि अब समय आ गया हमसब को एकजुट होकर परशुराम शक्ति सेना को मजबूत करेंगे. गांव गांव में बैठक करके पंचायत पंचायत कमेटी गठन करेंगे.
ये थे मौजूद
इस मौके पर मुख्य रूप से श्री परशुराम सेना के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुशील सारंगी, केंद्रीय मंत्री अजय कुमार सारंगी, विप्लव कुमार पाणी, गौरंगो सतपति, रंजन सारंगी, अंकित मिश्रा, प्रवीण सारंगी, किशोर मिश्रा, रामनारायण सारंगी, सुजीत हाजरा, रघुनाथ पत्ती, सरोज मिश्रा आदि ब्राम्हण समाज के लोग उपस्थित थे.