पाकुड़/ Rahul Das शोषण करने व रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को जिले के हिरणपुर प्रखंड के गणेशपुर गांव के दर्जनों रैयतों ने खदान संचालक मोहम्मद अफरोज आलम के विरुद्ध हंगामा करते हुए पत्थर खनन कार्य को रोक दिया.
गांव के रैयत दानियल टुडू, चन्द्र टुडू, संजल टुडू, मनवेल टुडू, सुरुज हांसदा, कुबराज टुडू, साहिब टुडू, पतरास टुडू, मंडल टुडू, भगवान टुडू, बड़ो टुडू, जुनास टुडू, सिभास टुडू, प्रधान इब्राहिम टुडू व राजा टुडू ने बताया कि लीजधारक फ्रेंड्स स्टोन वर्क्स के मालिक मो अफरोज आलम द्वारा गांव के जमाबंदी संख्या 17, 24 व 35 के अंतर्गत गणेशपुर मौजा के दाग संख्या 119, 118, 120, 122, 121, 123, 124, 134, 132, 135, 140, 141 व 142 में स्थित जमीन पत्थर खनन को लेकर लीज लिया है.
लीज धारक द्वारा हमे जमीन वापत प्रति बीघा जमीन की पांच लाख रुपये में निर्धारित किया गया था. परन्तु अभी तक प्रति बीघा 20 हजार रुपये की दर से भुगतान किया गया है. उनके द्वारा पूर्व में कहा गया था कि खनन कार्य शुरू होने के बाद सम्पूर्ण राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके बाद ही क्रशर भी बैठाया जाएगा. जिसमे प्रतिदिन सभी को रोजगार मिलेगा. पर लीज धारक द्वारा न खनन कार्य प्रारम्भ किया गया न क्रशर ही स्थापित किया गया. जब हम रैयतों ने दबाव बनाया तो उक्त जमीन पर गढ्ढा खोदकर पुनः कार्य को बंद कर दिया. खदान संचालित होने से स्थानीय लोगो को रोजगार के साथ सरकार को रॉयल्टी भी प्राप्त होगा, पर लीजधारक द्वारा हमे शोषण किया जा रहा है. वही रोजगार भी नही दिया जा रहा है. इनके द्वारा बिना पत्थर खनन किये ही लाखो- करोड़ो राशि की माइनिंग चालान बेचा जा रहा है, इसलिए लीजधारक की अनुज्ञप्ति रद्द कराने को लेकर उपायुक्त पाकुड़ से भी लिखित गुहार लगाया गया है. इस सम्बंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार से सम्पर्क करने पर बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी.