पाकुड़/ Rahul Das : लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया मेला मैदान में मंगलवार को झामुमो की बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 27 दिसम्बर को वीर शहीद सिदो-कान्हू मेला का भव्य आयोजन होगा. बैठक में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में सभी कार्यकर्ताओ को हरे रंग की अंगवस्त्र पहनाया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश मरांडी ने कहा कि सिदो कान्हू मेला कमिटी के निर्णय अनुरूप आगामी 27 दिसम्बर को डुमरिया मैदान में भव्य रूप से 50 वॉ वीर शहीद सिदो कान्हू सांस्कृतिक मेला का आयोजन होगा.
इस मेले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सहित सभी झामुमो विधायक शिरकत करेंगे. वर्ष 1973 में लिट्टीपाड़ा प्रखंड प्रमुख रहते हुए झामुमो के संस्थापक सदस्य रहे दिवंगत साइमन मरांडी ने इस मेले का नींव रखा था, जो प्रति वर्ष होते आ रहा है.जिसमे हजारो की भीड़ रहती है.बीते 2017 के बाद कोविड सहित कई कारणों से 2022 तक मेले का आयोजन नही हो पाया, पर मेले को लेकर लोगो मे उत्सुकता बरकरार रही. इस मेले से झामुमो संगठित होकर मजबूती के साथ उभरती है.इससे राजमहल लोक सभा क्षेत्र की झामुमो की दशा व दिशा तय होती है.
झामुमो कार्यकर्ता काफी सशक्त व मजबूत है.जिसकारण बीते 45 वर्षो से इस क्षेत्र में झामुमो का अधिपत्य रहा है.वही झामुमो के जिला उपाध्यक्ष समद अली ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में इस मेले का काफी महत्व है,लोग उत्सुकता से मेले का इंतजार करते है.मेले में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा. मेले में कई सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसे पुरस्कृत भी किया जाएगा.वही जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मेले को सफल बनाने के लिए प्रयास करे .
बैठक में सभी प्रखंडो से आये कार्यकर्ताओ ने अपना -अपना विचार व्यक्त करते हुए मेले को सफल बनाने की सुझाव दिया. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य तनवीर अली, इसहाक अंसारी , लखिचांद मण्डल , हराधन पाल, चरण मुर्मू , सनातन मुर्मू , मुनु हेम्ब्रम , कालू साहा,पप्पू अंसारी आदि उपस्थित थे.