पाकुड़/ Rahul Das : दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त ने हिरणपुर प्रखंड में विभिन्न पूजा स्थलों में दंडाधिकारियों की प्रति कर दी गई है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा हिरणपुर में बीपीआरओ रामकुमार साहा , मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्या मालतो , शील दुर्गा मंदिर कनीय अभियंता पंकज कुमार , सेन दुर्गा मंदिर कनीय अभियंता जनार्दन मण्डल , सार्वजनिक दुर्गा मंदिर तोड़ाई में बीपीओ किशन भगत, बंगाली टोला दुर्गा मंदिर डांगापाड़ा में अभिषेक यादव , वैष्णवी दुर्गा मंदिर डांगापाड़ा में जेई प्रेमचंद टुडू की प्रतिनियुक्ति की गई है.
वहीं गोपालपुर दुर्गा मंदिर में सहायक अभियंता रंजीत हेम्ब्रम , जामबाद में जेई परेश कुमार भारती व सरकारी मवेशी हाट में आयोजित रावण वध कार्यक्रम में बीईईओ रफीकुल इस्लाम दंडाधिकारी के रूप में तैनात रहेंगे. बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी तिथि सुनिश्चित की गई है, जहाँ 27 अक्टूबर को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर हिरणपुर , सार्वजनिक दुर्गा मंदिर देवपुर व गोपालपुर मंदिर की प्रतिमा विसर्जन की जाएगी.
वहीं 25 अक्टूबर को मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर , शील दुर्गा मंदिर , सेन दुर्गा , बंगाली टोला डांगापाड़ा , दुर्गा मंदिर जामबाद , 30 अक्टूबर को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर तोड़ाई, 24 अक्टूबर को सरकारी मवेशी हाट हिरणपुर में रावण बध व 01 नवम्बर को डांगापाड़ा स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर की प्रतिमा विसर्जन की जाएगी.