पाकुड़/ Rahul Das सदर प्रखंड के मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सीतापहाड़ी गांव में शादी- विवाह के मौक़े पर बातचीत के दौरान दो पक्षो के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मालपहाड़ी ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वही मारपीट के दौरान जख्मी हुए घायलों को इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेजा गया.
घायल हासेन शेख, पिता-आफजाल शेख ग्राम-सीतपहाड़ी ने आवेदन देकर घटना की स्थिति को दर्शाते हुए मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई की मांग की है. हासेन शेख ने सौंपे गये आवेदन में उल्लेख किया है, कि आसराफ शेख ने पीठ पर चाकू से प्रहार किया, जबकि मोतिरुल शेख ने भाई मुसलेहुद्दिन शेख के माथे पर साइकिल की-चैन से प्रहार किया. वही पिता आफजाल शेख को लाल बहादुर ने छेनी से मारकर जख्मी किया. हासेन ने सौंपे गये ज्ञापन में करीब 18 लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी से गुहार लगायी है. वही मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आवेदक द्वारा दिए गए आवेदन को आधार पर आगे की कार्रवाई चल रही है.