पाकुड़/ Rahul Das गुरुवार को हिरणपुर स्थित विवाह भवन में आयोजित भाजपा अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि
आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि झामुमो व कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है, व भाजपा को जीत दिलाना है. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि राजमहल लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद हम काफी सशक्त है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में हम इंडिया गठबंधन को हराएंगे.
उन्होंने कहा कि गौरव की बात है कि देश में नरेंद्र मोदी तीसरी बार जन समर्थन से प्रधानमंत्री बने. इसके 60 वर्ष पूर्व पण्डित नेहरू तीन बार प्रधानमंत्री बने थे. चुनाव के दौरान विपक्षियों ने झूठ का सहारा लेकर जनता को गुमराह करने का कार्य किया. भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल देगी, आरक्षण समाप्त होगा, चुनाव नही होंगे आदि झूठी बातों को फैलाया. कांग्रेस को इस चुनाव में पास मार्क्स तक न आकर 99 में सिमट गई.
उन्होंने कहा कि झारखण्ड में बीते साढ़े चार वर्षो में हेमंत सोरेन, चम्पई सोरेन व पुनः हेमंत की सरकार बनी. गठबंधन दलों के नेताओ ने जनता का काम न कर केवल जनता को लूट रही है. वर्ष 2019 के चुनाव में गठबंधन ने संकल्प लिया था, कि प्रति वर्ष पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे. नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता, पारा शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि को स्थायीकरण का भरोसा दिया था. अब अपनी मांगों को दोहराने पर लाठियां बरसाई जा रही है. राज्य को इस सरकार ने काफी पीछे धकेल दिया है. राज्य में अराजकता का माहौल बना है.
लूट, डकैती, अपहरण जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है. पत्थर, कोयला, बालू की लूट मची हुई है. वहीं विस्थापित परिवारों की कोई सुध नही ली जा रही है. भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है. गरीबो को ग्रीन राशन कार्ड का राशन नही मिल पा रहा है. गरीबो का पेंशन बंद पड़ा हुआ है. उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि आप संकल्प ले कि इस गठबंधन की सरकार की उखाड़ फेंकना है. सभी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाएं. सभा को जिला अध्यक्ष अमृत पांडे, जिला प्रभारी अमित सिंह, पूर्व विधायक ताला मरांडी ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, दानियल किस्कू, साहेब हांसदा, शिवचरण मालतो, बबलू भगत आदि उपस्थित थे.