पाकुड़/ Rahul Das गुरुवार को अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाडेरकोला के समीप गोबिंदपुर साहेबगंज हाइवे पर पाकुड- हिरणपुर की तरफ से आ रहे गिट्टी लदे एलपी ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक एवं एक बच्ची दूर खेत मे जा गिरी, लेकिन बाइक में सवार महिला ट्रक की चपेट में आ गई और ट्रक के इंजन में जा फसी, जिससे ट्रक ने महिला को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई.
इसके पश्चात ट्रक की दुर्घटना होते देख अगल बगल के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटने लगी तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया गया. सूचना मिलते ही तुरंत थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, एसआई मृत्युंजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार बास्की दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. और ट्रक में फंसे महिला को निकालने का प्रयास करने में जुट गए. जिसके बाद जेसीबी की मदद से महिला के शव को बाहर निकाला गया. जहाँ मौके पर पहुँचे परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था.
वही आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इधर घटना व जाम की खबर सुनकर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी भी घटनास्थल पर पहुंचे और माहौल को शांत कराते हुए परिजनों को उचित मुवावजा दिलाने का आश्वासन दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार लुकुय सोरेन थाना क्षेत्र के बडदाहा का निवासी है, और मृतिका उसकी पत्नी लखी मरांडी व भतीजी के साथ लिट्टीपाड़ा के जामजोडी गाँव से शादी घर से अपने घर बडदाहा लौट रहा था, लेकिन रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे उसकी पत्नी की घटना स्थल पर मौत हो गई. वही गाड़ी को जप्त कर पुलिस घटना की जाँच कर आगे की कार्रवाई में लगी है.