रायरंगपुर: शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिमी मयूरभंज जिला कमिटी की एक बैठक यात्री निवास रायरंगपुर में हुई. इस बैठक में 6 फरवरी को गुंडूरिया शहीद दिवस को भव्य रुप से मनाने एवं संगठन को और मजबूत करने पर विचार- विमर्श किया गया.
बैठक की अध्यक्षता कर रही उड़ीसा झामुमो प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन मार्डी ने कहा कि आज जिस प्रकार से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार आदिवासी एवं मूलवासी विरोधी कार्य कर रही है, इन दोनों सरकार से हमें एकजुट होकर लड़ना होगा तभी आदिवासी एवं मूलवासियों का आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास हो सकता है.
इस बैठक में प्रदेश महासचिव दुबराज नाग, उपाध्यक्ष दिलीप दास, जिला परिषद सदस्य शीतल किस्कू, रंजीत बास्के, दारा सिंह मुंडा, शालू किस्कू, सरोजिनी मुर्मू, सनातन मुंडा, श्यामसुंदर हांसदा, आदरानी बेसरा, जसवंत बारिक, संतोष मुर्मू, धीरेन मारणडी, एसके बबलू, सुरेश मुर्मू, भगवत हंसदा, मैसा सोरेन, यादव बारिक, बुधराय हांसदा, घनश्याम पिंगुवा, मंगल मुर्मू समेत पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.