झारखंड के गृह रक्षकों का बुरा हाल है. सरकारी आश्वासनों के बाद जहां पिछले दिनों इन्होंने अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त कर सेवा जारी रखा वहीं अब एकबार फिर से राज्य के गृह रक्षक पिछले छः महीने से मानदेय नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. इसको लेकर जमशेदपुर के होमगार्ड जवानों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचा और जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपते हुए बकाया वेतन का भुगतान जल्द किए जाने की मांग की. वैसे पिछले 6 महीनों से मानदेय नहीं मिलने से होमगार्ड जवान एक बार फिर से आक्रोशित हो चले हैं. उन्होंने साफ कर दिया है, कि अगर सरकार की उदासीनता इसी तरह जारी रही तो एक बार फिर से आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ सकता है. होमगार्ड जवानों ने बताया, कि कोरोना काल में भी उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाई, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें सहयोग नहीं मिलना चिंताजनक है.
Exploring world