चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में होली एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ होली एवं रमजान मनाने का निर्णय लिया गया.

अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि शराब एवं शराबियों पर विशेष नजर रखते हुए होली मनाई जाए. चूंकि नशे की हालत में पुराने विवाद को लेकर लोग मारपीट कर लेते हैं, जिससे रंग में भंग पड़ता है. वहीं थाना प्रभारी संतन तिवारी ने कहा कि डीजे बजाने और अश्लील गाने बजाने वाले पर कारवाई किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गलत अपवाह फैलाने व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखा जाएगा एवं अनियंत्रित व साइलेंसर खोलकर बाइक चलाने वाले पर कारवाई की जाएगी.
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, राकीव साईं, बलराम महतो, मुखिया मजीत सिंह, वरुण सिंह, ग्राम प्रधान बैद्यनाथ महतो, श्यामल वरन पांडे, रामकृष्ण सिंह, युधिष्ठिर माझी, अश्विनी कुमार, सुलोचना देवी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
