चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत दासानुदास भक्तिपद दास, बजरंग सेवा समिति एवं आदारडीह के ग्रामीणों द्वारा नौवें साल नौ दिवसीय श्री श्री नवदुर्गा महायज्ञ 2024 की तैयारी पूरी कर ली गई है.
इस संबंध में बजरंग सेवा समिति आदारडीह के सदस्यों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त जानकारी दी गई. समिति के भक्तिपद दास जी ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ अप्रैल को 301 युवती एवं महिलाओं द्वारा घाघरा नदी से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. तत्पश्चात मंदिर परिसर में पंडितों द्वारा वैदिक रीति से कलश स्थापना किया जाएगा. श्री वृंदावन धाम निवासी श्री सनातन दास महाराज जी द्वारा धर्म सम्मेलन में प्रतिदिन प्रवचन दिया जायेगा. 10 व 11 अप्रैल रितिक कुमार दास, 12 व 13 अप्रैल को बोकारो के काजल पाल एवं 14 से 17 अप्रैल तक माला कर्मकार द्वारा पदावली कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा.