नीमडीह/ Sumangal Kundu (Kebu) सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त के निर्देश पर बीते शुक्रवार को चांडिल के एसडीएम शुभ्रा रानी के नेतृत्व में प्रशासन ने अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चांडिल थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर जांच अभियान चलाया. जिसमें तीन अवैध बालू लदा हाईवा व एक गिट्टी लदा हाईवा को पकड़कर जब्त करते हुए मामला दर्ज किया. उसके बाद से लगातार अनुमंडल प्रशासन अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है, मगर अवैध कारोबारियों को पुलिस- प्रशासन का डर नहीं है.
अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों की चेतावनी के बाद भी धड़ल्ले से अवैध बालू का उठाव जारी है. रात तो रात दिन में भी खुलेआम नीमडीह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 32 से हाईवा पर अवैध बालू परिवहन जारी है. ग्रामीणों की मानें तो रोजाना सिरूम गांव से होते हुए बाघमुंडी थाना के दुआरसिनी मोड़ से पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में हाईवा पर बालू पहुंचाया जा रहा है. बालू के वैध और अवैध खनन से सुवर्णरेखा नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. नदी को खोदकर उसके प्राकृतिक स्वरूप को ही नष्ट किया जा रहा है. लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि स्थानीय पुलिस- प्रशासन की मिलीभगत से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है.