जमशेदपुर अक्षेस की ओर से शाहवासियों को बड़ी सौगात मिली है. जी हां अब शाहवासियों को कचरा प्रबंधन के लिए किराए के जेसीबी और पोकलेन के भरोसे नहीं रहना होगा.आपको बता दें कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने 15 वें वित्त आयोग के मद से दो पोकलेन और एक जेसीबी मशीन खरीदा है, जिससे अब अक्षेस अधिकार क्षेत्र में कचरों के प्रबंधन और निष्पादन में सहूलियत होगी और अक्षेस को किराए पर इन मशीनों लेने से निजात मिलेगी.
देखें video
जानकारी देते हुए अक्षर के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जल्द ही डोर- टू- डोर कचरा उठव के लिए और भी गाड़ियों का प्रबंध किया जा रहा है. इसके लिए टेंडर भी निकाला गया है. इसके अलावा कचरा निष्पादन प्लांट की सौगात भी शहरवासियों को जल्द मिलने वाली है. जिसमें बायो सीएनजी का उत्पादन किया जाएगा. जिससे शहर के सीएनजी ऑटो चालकों को बड़ी राहत मिलेगी, और शहर प्रदूषण मुक्त बन सकेगा. उन्होंने बताया, कि तीनों मशीन निकाय के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे निकाय को होने वाले खर्च से मुक्ति मिलेगी.
देखें video
कृष्ण कुमार (विशेष पदाधिकारी- जमशेदपुर अक्षेस)