सरायकेला- खरसांवा जिला एनसीपी द्वारा अध्यक्ष दिनेश गोराई एवं पार्टी के युवा अध्यक्ष जसबीर सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने एनसीपी के कद्दावर नेता सह झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री राजा पीटर की जल्द रिहाई की मांग को लेकर वर्चुअल धरना प्रदर्शन किया.
इस धरना में मुख्य रूप से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीमनोहर पाण्डेय एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पवन पाण्डेय एवं राष्ट्रीय सचिव श्यामा सिंह उपस्थित थे. मुरलीमनोहर पाण्डेय ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत किया गया. इसका निर्णय विगत दिनों आयोजित झारखंड प्रदेश एनसीपी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सभी सदस्यों के सहमति से लिया गया था. जिसका परिणाम आज के इस वर्चुअल धरना प्रदर्शन में देखने को मिल रहा. जहां एक ओर झारखंड के सभी 24 जिलों के अध्यक्षों के अलावे प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि कार्यकताओ के उत्साह की जितनी सराहना की जाए वह कम होगी.
राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ. पवन पाण्डेय ने कहा, कि आज का यह वर्चुअल धरना प्रदर्शन कार्यकताओं की भावना का परिणाम है. सभी कार्यकर्ताओं को अपने देश के संविधान पर पूर्ण आस्था है. उन्हें बिलकुल लगता है कि साढ़े तीन वर्ष से जेल में बंद एनसीपी के कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री राजा पीटर के साथ न्याय होगा और वे जल्द ही कार्यकताओं के बीच होगें. राष्ट्रीय एंजेसियों की हमारे देश और देशवासियों मे बडी साख है, लेकिन विगत कुछ वर्षों में यह देखने को मिल रहा है कि इनका केवल राजनीतिक रूप से अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. राजा पीटर को न्याय दिलाने के लिए एनसीपी शीर्ष नेतृत्व ने भी पहल करना आरंभ कर दिया है. जिसका जल्द ही सुखद परिणाम सबके सामने आयेगा. एनसीपी ने संगठनात्मक स्तर पर भी इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रखंड से लेकर जिला तथा राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने की रणनीति बनाई है. जिसके प्रथम चरण में झारखंड राज्य से यह वर्चुअल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. धरने में पुरुषों के साथ महिला कार्यकताओं ने भी बढ- चढ कर हिस्सा लिया है. पार्टी का मानना है कि राजा पीटर के साथ अब और देर होना नहीं चाहिए. इस मामले में अविलम्ब न्याय होना चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए, क्योंकि देर से मिला हुआ न्याय भी अन्याय के बराबर होता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश एनसीपी के अध्यक्ष प्रभाकर प्रसाद ने किया. उन्होंने ने कहा कि राजा पीटर को न्याय दिलाने के लिए राज्य के सभी एनसीपी युवा मोर्चा के कार्यकता तत्पर है और आंदोलन को जितना तेज करना होगा हम सब मिलकर उसको उतना तेज करने का पूरा प्रयास करते रहेंगे. जबतक राजा पीटर को न्याय नहीं मिल जाता है. हम सभी संगठन के माध्यम से संघर्ष करते रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन वरीय उपाध्यक्ष एस के चटर्जी ने किया. कार्यक्रम में मोहम्मद रफीक, राजीव ओझा,छोटू पासवान, सोहराब अली, तेजेंदर सिंह, ललित ढिंगरा, शैलेन्द्र झा, सुखलाल सांडिल्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Exploring world