जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
मुसाबनी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महिलायें शराब की बिक्री कर रही हैं. इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर अवैध शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया. यह छापेमारी राजीव चौक सुरदा में महिला के आवास पर की गयी.
विजय लामा के घर पर हुई छापेमारी में 79 बोतल शराब बरामद हुई. साथ ही महिला को भी धर- दबोचा गया. वहीं, सूचना पर मुसाबनी पुलिस ने पड़ोस की एक महिला के आवास पर भी छापेमारी की. इस दौरान महिला पहले ही फरार हो चुकी थी, लेकिन वहां से पुलिस ने 63 पीस बीयर का बोतल बरामद किया. जब्त सामानों में 750 एमएल की 63 बोतल, 759 एमएल की किंग गोल्ड शराब की 56 बोतल, 180 एमएल मैकडोवेल्स की 16 बोतल और किंगफिशर बीयर की 7 बोतल बरामद की गयी. छापेमारी टीम में मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर, एसआइ अंकित कुमार, एएसआइ मोहिब हुसैन, आरक्षी मोनिका टोप्पो आदि शामिल थे.