घाटशिला: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन झारखंड इकाई मुसाबनी द्वारा रविवार को अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक जमशेदपुर के सहयोग से किया गया.
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी उपस्थित थी. दोनों ही अतिथियों को पौधा देकर मारवाड़ी महिला समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया. अतिथियों ने मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों के कार्यों की प्रशंसा की. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कहा कि हम सबको रक्तदान करना चाहिए जिससे कि जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिल सके.
इसके अलावा एएसजी आई हॉस्पिटल साकची के सौजन्य से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 60 से अधिक लोगों की नि:शुल्क नेत्र जांच की गई. 18 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाया गया. जिनका ऑपरेशन जमशेदपुर स्थित एएसजी आई हॉस्पिटल में किया जाएगा. रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के डॉ निर्जला, एएसआई हॉस्पिटल के जोनल मैनेजर पर्सनल श्याम बिहारी शर्मा, काउंसलर नजमुल हसन, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद यासीन, कैंप कोऑर्डिनेटर आनंद मिश्रा रेड क्रॉस सोसाइटी के समीर सरकार, दीपक दत्ता, अशोक सिंह, समीर दत्ता, सांता अधिकारी, गीता सिंह उपस्थित थे.
*रक्तदान शिविर में इनका रहा अहम
योगदान*
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मुसाबनी शाखा की अध्यक्ष शशि अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष ललिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष बबीता अग्रवाल सचिव ममता सिंघानिया, कोषाध्यक्ष रुकमा अग्रवाल का शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान रहा. इस शिविर में पितर चंद्र अग्रवाल, डॉ जी सी सतपति, जयप्रकाश अग्रवाल, पुरुषोत्तम कांवटिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष तुषार कांत पातर, सुरेश चौधरी, साकेत अग्रवाल, मनोज प्रजापति आदि उपस्थित रहे.