हिमांचल-प्रदेश। देवभूमि कुल्लू में तीन तलाक देने वाले पति को गिरफ्तार करने का पहला मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फोन कर के तीन तलाक दिया था. जिसके बाद महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी. जिस पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए आरोपी को वीमेन प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत मामले में गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने साथ ही आरोप लगाया कि उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग लगातार प्रताड़ित करते थे और बाद में उसके पति ने उसे फोन कर तीन तलाक दे दिया.

किया जाता था टॉर्चर पीड़ित महिला सलमा ने बताया कि उसका पति रफीद मोहम्मद पिछले लंबे समय से बेटे की चाह कर रहा था. लेकिन उसक बेटा नहीं हो सका. जिसके बाद से ही रफीक अपनी पत्नी सलमा को प्रताड़ित करने लगा. साथ ही उसके परिवार के लोग भी सलमा को प्रताड़ित करने लगे. इस दौरान जब वो अपने पिता के घर गई तो रफीक ने फोन कर के उसे तीन तलाक दे दिया. इस बात की शिकायत लेकर सलमा एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह से मिली. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके साथ ही पुलिस ने पति पत्नी और उनके परिवार की काउंसलिंग भी करवाई जिसके बाद आरोपी रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया.
मां पिता के पास रहना चाहती है वहीं आरोपी रफीक के पिता बशीर मोहम्मद ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं था. सभी आरोप गलत हैं. मेरी बहु अपने मायके चली गई थी जिसके बाद बेटे ने उसे बुलाना चाहा तो उसने मना कर दिया और कहा कि वो अपने मायके में ही रहना चाहती है. इस पर बेटे ने साफ कह दिया कि वो अपने मां बाप को छोड़कर नहीं आ सकता. और अलग ही रहना है तो फिर तलाक ले लो. इसके बाद इन्होंने एक बार बोले गए तलाक को तीन बार का बना दिया. बशीर ने कहा कि मैं अपने परिवार और पोतियों से प्यार करता हूं और सभी को साथ रखना चाहता हूं.

Exploring world