चाईबासा/ Ashish Kumar Verma 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी में भी बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच रेल राज्य मंत्री राव साहब पाटील दानवे चाईबासा के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं.
विज्ञापन
इस दो दिवसीय दौरे की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी द्वारा बताया गया कि आगामी 14 जून और 15 जून को भारत सरकार के रेल, कोयला एवं खान राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे जिले में पूर्व से पार्टी के निर्धारित संगठनात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
इसके साथ ही कार्यकताओं को संगठन की संरचना एवं महा जनसंपर्क अभियान का मार्गदर्शन करेंगे. इस दौरान श्री पाटिल सभी तरह के कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति के तहत के बैठकें करेंगे.
विज्ञापन