गया: जिले के खनन निरीक्षक सतेन्द्र प्रसाद को बालू के ट्रकों से अवैध वसूली करना महंगा पड़ गया. जिला के खिजरसराय- बेलागंज सड़क मार्ग पर श्रीपुर फल्गु घाट से बालू उठाव से जुड़े लोगों ने खनन निरीक्षक की जमकर धुनाई कर दी. वही निरीक्षक के स्कार्पियो वाहन से वसूली कर रखे गए 40 हजार रूपया भी छीन लिया. वहीं खनन निरीक्षक के साथ रहे 3 सैफ के जवान घटना का मूकदर्शक बने रहे. लोगों के आक्रोश के बीच उनकी भी एक न चली. जबकि सुरक्षा बल हथियारों से लैस थे, लेकिन हमला करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी और वे काफी आक्रोशित थे, जिस कारण सुरक्षाकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे.
video
किसी तरह अपने सुरक्षा बलों के साथ खनन निरीक्षक जान बचाकर भागे और बेलागंज थाना में जाकर शरण लिया. खनन निरीक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
video
जानकारी के अनुसार गुरूवार को दोपहर बाद बालू के उठाव में हाईवा वाहनों से घूस लेने का आरोप लगाते हुए बालू खनन से जुड़े लोगों ने खनन निरीक्षक सतेन्द्र प्रसाद के साथ जमकर मारपीट किया. जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. स्कॉर्पियो वाहन के चालक की भी जमकर पिटाई की गई. वहीं घूस के पैसे के साथ मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले आरोप लगा रहे है कि खनन निरीक्षक द्वारा जबरन ट्रक से अवैध वसूली की गई है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि खनन निरीक्षक बेलागंज- श्रीपुर मार्ग पर दोपहर बाद एक बालू लदे ट्रक जो श्रीपुर बालू घाट से बालू का उठाव कर बेलागंज की ओर जा रहा था. जिसे बेलागंज की ओर से आ रहे स्कार्पियो पर सवार 3 वर्दीधारी और 2 अन्य व्यक्ति ने उक्त वाहन को अलावलपुर गांव के समीप रोककर वसूली कर पूरब की बढ़ गए. यह खबर बालू ढुलाई से जुड़े लोगों को लगी. तब वे लोग इन लोगों की खोज में निकल गए. इसी दौरान बालू ढुलाई से जुड़े लोगों और खनन निरीक्षक की भिड़ंत दरामपुर गांव के पास हो गई. जहां दोनों पक्षों में झड़प हुई और बालू के कारोबारियों ने खनन निरीक्षक के पास से वसूली के रहे 40 हजार रुपया नगद बरामद किया. वही इस दौरान साथ में रहे सैफ के जवान गाड़ी में हीं बैठकर मूकदर्शक बने रहे. किसी तरह खनन निरीक्षक बेलागंज थाना पहुंचे. जहां घायल खनन निरीक्षक का प्राथमिक उपचार कराया गया.
video
बेलागंज थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. खनन निरीक्षक पर लग रहे आरोपों की जांच करने के लिय उच्च अधिकारियों से सहमति मांगी गई है.
video
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट