दुमका: जिले में उत्पाद उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये का अवैध शराब बरामद किया है साथ ही मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. वैसे इस कार्रवाई को दुमका के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में देखी जा रही है. बताया जाता है कि दुमका आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर जामा थाना अंतर्गत जयपुरा गांव में अमर मंडल के घर पर छापेमारी की. जहां से विभाग ने 1500 सौ लीटर स्प्रीट के साथ चार पिकअप वैन, एक ट्रक और एक हाइवा से विदेशी शराब बरामद किया है.
इनमें से कई गाड़ी का नंबर फर्जी बताया जा रहा है. वहीं विभाग ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. बरामद किए गए सभी शराब का रैपर अरुणाचल प्रदेश का बताया जा रहा है. बरामद किए शराब को गिलान पाड़ा स्थित उत्पात विभाग के गोदाम में रखा गया है. वहीं गिरफ्त में आए व्यक्ति से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Report By Mohit Kumar