Bihar: मटिहानी ( 19 अगस्त 2021)
गंगा नदी के किनारे बसे बेगूसराय जिले के मटिहानी में बाढ़ विस्थापितों की स्थिति भयावह है. यहां विस्थापित नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. यहां बांध पर लोग दिन भर राशन के इंतज़ार में भटकते हैं और शिकायत करने पर सरकारी गुंडे धमकाते हैं. यह कौन सा सुशासन है कि खाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत की गई तो उन्हें रात में प्रताड़ित किया गया. खाने में सिर्फ खिचड़ी मिल रहा है और वो भी सभी विस्थापितों को नहीं मिल पाता है. बच्चों के लिेए दूध की बात पूछना क्रूर मज़ाक़ होगा”. यह बात प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने बेगूसराय जिले में मटिहानी प्रखंड के खोरमपुर में बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों से मुलाकात करने के बाद कही.
बेगूसराय के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को देखने के बाद बिहार सरकार द्वारा विस्थपितों हेतु मुहैया कराए गए व्यवस्था से नाराज दिखी प्लुरल्स की अध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिहार की हालत अफ्रीकी देशों से भी बदतर हो गई है. सरकारी विज्ञापनों में सरकार दावे तो बड़ी – बड़ी करती है परंतु जमीन पर सारे दावे खोखले हैं”
उन्होंने नीतीश कुमार पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ क्षेत्रों का दौरा किया परंतु किसी विस्थापितों की समस्या नहीं सुनी. इस दौरे को तमाशे में बदल दिया. उन्होंने कहा कि सीएम की बाढ़ यात्रा के तमाशे में बदल गई है. पीड़ितों ने कहा कि वे तो दूर से ही चले गए,किसी से पूछा तक नहीं. कुछ ने दुखड़ा सुनाया तो रात में सीएम की पार्टी के गुंडे आए, धमकाया, मार-पीट किया कि क्यों सीएम को व्यवस्था की कमियाँ बताई.”
इस अवसर पर प्लुरल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन, पार्टी के प्रेस सचिव मुकेश कुमार, बेगूसराय के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जिला सचिव सिद्धान्त, मटिहानी से पार्टी की पूर्व उम्मीदवार रही बिंदू कुमारी, साहिबपुर कमाल के पूर्व उम्मीदवार कौशल किशोर सिंह, प्रखंड प्रभारी चंदन, विनीत, सनमून, विवेक शांडिल्य,अभिजित, संजय, सुदर्शन, नंदन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Exploring world