सरायकेला: रविवार को स्थानीय अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन सरायकेला में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक संपन्न हुई. मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में मुख्य रुप से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया, प्रांतीय महामंत्री पवन शर्मा सहित प्रांतीय टीम मौजूद रही. बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा, कि मारवाड़ी समाज का मुख्य लक्ष्य मानव सेवा है, जिसको लेकर आगे बढ़ना है. झारखंड प्रदेश के मारवाड़ी समाज के लोगों की किसी भी समस्या में हमेशा साथ दिया जाएगा. उन्होंने जिले में समाज को एकजुट रखने और सभी के सुख- दु:ख में साथ आने के लिए पूरे समाज का आह्वान किया. जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा, कि जिले में समाज की एकजुटता बेमिसाल साबित होगी और आने वाले समय में मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुमित चौधरी ने किया. इस अवसर पर प्रांतीय टीम द्वारा सरायकेला- खरसावां शाखा को स्मृति चिन्ह देकर अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जिले के चांडिल, गम्हरिया, सीनी, खरसावां एवं सरायकेला क्षेत्र के समाज के लोग दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे.
Exploring world