नई-दिल्ली। ट्रेन मैनेजर द्वारा स्टॉफ के साथ मारपीट करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ट्रैन मैनेजर स्टॉफ को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे है. एक ट्वीट यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा- ट्रैन मैनेजरों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जो अपने स्टाफ के साथ ऐसा ब्यवहार करते है,दिन रात मेहनत करने के बाद ऐसा सलूक इनके साथ?इतनी बेरहमी से कौन मारता है. Guwahati to Howrah Route!
बता दें कि इन दिनों केंद्रीय रेल मंत्री ट्रेनों में सफर कर सुविधाओं का जायजा ले रहे है. तो कहीं आदिवासियों महिलाओं के साथ मिलकर पांरपरिक डांस किया. उन्होंने सड़क किनारे दुकान पर चाय पीकर ऑनलाइन पेमेंट भी किया. यात्रा के दौरान उन्होंने मक्का भी खाया. रेलमंत्री वैष्णव 19 से 22 अगस्त तक ओड़िशा की चार दिन की जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं. इस बीच रेलमंत्री ने राज्य के कई आदिवासी जिलों को रेल लाइन जोड़ने और रायगढ़ जिले में जारी रेलवे प्रोजेक्ट की समीक्षा की.और इस तरफ से ट्रैन मैनेजर द्वारा स्टॉफ के साथ मारपीट करना घोर निंदनीय है.
Exploring world