मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को भोपाल के स्मार्ट पार्क में अशोक का पौधा लगाया, जिसके बाद उनके पौधा लगाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गईं. दरअसल इन तस्वीर में सीएम छाता लगाकार पौधा लगा रहे हैं और पौधे को पानी देते हुए नजर आ रहे हैं.
जिसके बाद से लोग तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग मजाक बनाते हुए कह रहे हैं कि सीएम बारिश के मौसम में छाता लगाकर पेड़ को पानी दे रहे हैं. वहीं कोई इसे धूप से बचने की बात कहकर सही भी ठहरा रहा है.
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अशोक का पेड़ लगाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए सीएम ने लिखा कि भोपाल के स्मार्ट पार्क में आज अशोक का पौधा लगाया. आइये, वर्तमान और भावी पीढ़ियों के स्वस्थ, श्रेष्ठ और मंगलमय जीवन के लिए पौधरोपण करें. इसके अलावा उन्होंने एक कविता भी शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा- जीवन का आधार है वृक्ष, पृथ्वी का श्रृंगार है वृक्ष. प्राण वायु दे रहें हैं हम सभी को, ऐसे परम उदार है वृक्ष.
Exploring world