जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
एससी/ एसटी एलआईसी इम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के 29वें द्विवार्षिक अधिवेशन में जमशेदपुर मंडल से 360 डेलीगेट्स शामिल हुए. उक्त अधिवेशन सोशल डेवलपमेन्ट सेंटर पुरुलिया रोड रांची सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामेश्वर सोरेन – मैनेजर सीआरएम एवं विशिष्ट अतिथि मे डॉ. सहदेव राम – गोल्ड मेडलीस्ट एमसीए, अलवर्ट मिंज- मैनेजर लीगल डीएम, प्रदीप सिंह बीस्ट- मैनेजर बैंक इंश्योरेंस, महेश प्रसाद- जोनल महासचिव तथा मुख्य वक्ता में दयामनी बारला – समाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार मंच पर उपस्थित थे.
अधिवेशन में सभा सत्र का उदघाटन सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर व भगवान बिरसा मुंडा को श्रध्दा सुमन अर्पित कर किया. मुख्य वक्ता ने अधिवेशन में 5वीं अनुसूची एवं संविधान पर विशेष रुप से चर्चा की. वहीं दूसरे वेला के डेलीगेट्स सेशन में संगठन के क्रियाकलाप के पश्चात सत्र 2022- 2024 के लिए नयी कार्य समिति का चुनाव समपन्न कराया गया. समिति के पदाधिकारियो का चयन चुनाव अधिकारी जगन्नाथ हांसदा- मैनेजर, थियोडर तिर्की- सीआरएम एवं पर्वेक्षक महेश प्रसाद- जोनल सेक्रेटरी के संयुक्त निर्देशन में किया गया, जिसमें सर्वसम्मती से अध्यक्ष विजय कुमार रजक एवं उपाध्यक्ष विनय प्रसाद व नीलम कंडुलना को बनाया गया.
विज्ञापन
वहीं जेनरल सेक्रेटरी सोहन लाल मुखी एवं ज्वाईंट सेक्रेटरी में मनोज मिंज, जीटी हांसदा व मोती लाल कालिंदी को बनाया गया. कार्यकारी सचिव में मनोज कुमार, शिव प्रकाश , माधुरी कुलू तथा लाईजन सचिव मे अरबिन्द कुमार, सोहन रजक , धनंजय मांझी व नयायिक सचिव में अनुज एक्का, रंजीत दास व सूरज प्रसाद को बनाया गया. इसके अलावा कोषाध्यक्ष रंजीत सरदार एवं सहायक कोषाध्यक्ष अलंकार रजक तथा आडिटर जन्मजय सरदार को बनाया गया. वहीं एसोसिएशन का मेन्टर के रुप में पवन भेंगरा और अनुप लाल किस्कू को चयनित किया गया. सभी नव चयनित पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया और संगठन को विकास के पथ पर आगे ले जाने का सभी ने प्रण लिया.

Exploring world

विज्ञापन