लातेहार: लातेहार जिले के बालूमाथ के कुसमाही (मकईयाटांड़) रेलवे साइडिंग पर अपराधियों द्वारा रविवार को अंधाधुंध गोलीबारी की गई. इस गोलीबारी में बालूमाथ प्रखंड के झामुमो अध्यक्ष दिलशेर खान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ईलाज के लिए लातेहार ले जाया गया. जहा उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार तीन मोटरसाइकिल पर आये छह अपराधियों ने कुसमाही कोल रेलवे साइडिंग पर मौजूद दिलशेर खान पर अंधाधुंध गोलियां चलाई.
बताया जा रहा है, कि जेएमएम नेता दिलशेर को चार- पांच गोलियां लगी हैं, जो उसके कनपटी और सर में लगी है. वही इस घटना के बाद बालूमाथ- मुरपा मोड़, मकैयाटांड़ में ग्रामीणो द्वारा रांची- चतरा रोड को जाम कर दिया गया है.
बोले एसपी
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि दिलशेर खान को कुसमाही साइडिंग में अज्ञात के द्वारा गोली मारी गई है, और अभी तक किसी ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. उन्होंने बताया कि यह घटना किनके द्वारा की गई है, यह पता नही चल सका है.
यह उग्रवादी घटना है या कुछ और जांच चल रही है. वहीं लातेहार विधायक बैजनाथ राम, एसपी अंजनी अंजन, एडीपीओ अजित कुमार, इंस्पेक्टर शशि रंजन, जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.