LATEHAR कोल व्यवसाई दिलशेर खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी को बालूमाथ पुलिस ने धर- दबोचा है. ग़ौरतलब है कि 24 अप्रैल को कोल व्यवसाई दिलशेर खान की हत्या कुशमाही रेलवे कोल साइडिंग बालूमाथ में कर दी गयी थी. जिसके बाद से हत्यारे की खोज जारी थी.
लातेहार एसपी अंजनी अंजन द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर जांच किया जा रहा था. वहीं तकरीबन डेढ़ महीने बाद अपराधी को धर दबोचा है.
उग्रवादी के पास से पिस्टल भी बरामद
इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि दिलशेर खान हत्याकांड में आरोपित प्रताप गंझू को केरी जंगल से गिरफ्तार किया गया है. प्रताप गंझू प्रतिबंधित उग्रवादी संघठन TPC का सदस्य है, इस हत्याकांड में वह मुख्य साजिश कर्ता था. बालूमाथ थाना पुलिस ने प्रताप गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से हत्या में प्रयुक्त 9 एमएम का लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है. साथ ही हत्या में प्रयोग किया गया 2 मोटरसाईकल सहित 200 से अधिक कारतूस भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार उग्रवादी पर पहले से भी दर्ज है कई मामले
10 सदस्यीय जांच टीम ने जिस प्रताप गंझू को गिरफ्तार किया है. उसपर पहले से ही 5 मामले बालूमाथ थाने में दर्ज है. पुलिस ने तकरीबन एक महीने के अंदर दिलशेर हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.