कोरोना की तीसरी लहर की टेंशन के बीच मुंबई के सेंट जोसफ स्कूल में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से चार बच्चे 12 साल से कम आयु के हैं. मुंबई के आगरी पाड़ा इलाके में मौजूद सेंट जोसेफ अनाथ आश्रम में रहने वाले बच्चों में से 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से चार बच्चे 12 वर्ष से कम उम्र के हैं. जिन्हें मुंबई के नायर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं 12 साल से ऊपर के बच्चों को रिचर्ड्सन एंड क्रूडस हॉस्पिटल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है. अनाथ आश्रम में कोरोना मरीजों के मामले सामने आने पर वहां एक कैंप का आयोजन किया गया था. जहां पर 95 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिनमें से 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन