चांडिल: सरायकेला जिले के कुकड़ू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपादा में सोमवार तड़के चार बजे के करीब जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और स्कूल की दो खिड़की व एक दरवाजे को तोड़ कर अंदर रखे पांच बोरा मिड डे मील के चावल को तितर- बितर कर अपना आहार बना डाला. स्कूल के सहायक शिक्षक जयंत मंडल ने बताया, कि भोर में जब जंगली हाथियों द्वारा स्कूल को तोड़फोड़ करने की सूचना मिली, तो ग्रामीणों ने किसी तरह से जंगली हाथियों को वहां से भगाया. ग्रामीण गौरांग प्रामाणिक ने बताया कि स्कूल में खिड़की, दरवाजा क्षतिग्रस्त करने से पहले जंगली हाथी पूरे गांव में भ्रमण करते नजर आए. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वही उन्होंने वन विभाग से जंगली हाथियों से बचाव को लेकर समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.
विज्ञापन
विज्ञापन