कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड के बारुहातु पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार को टाटा स्टील फाउंडेशन मानसी प्लस प्रोजेक्ट से निर्मित प्रस्तुति प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया गया. खरसावां विधायक दशरथ गागराई जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने टाटा स्टील फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुचाई के रुगुडीह,बारुहातु,गोमियाडीह व रोलाहातु पंचायत के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय निर्माण से गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध होगी.
उन्होंने उपस्थित लोगों से इस केंद्र का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की. जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा की प्रस्तुति प्रतीक्षालय के निर्माण से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
उन्होंने कहा कि सभी की सहयोग व देखरेख से प्रसूति प्रतीक्षालय में सही उपचार हो पाएगी ताकि अंतिम व्यक्ति तक इसकी जानकारी मिल सके एवं समय पर उसकी इलाज हो पाए. वहीं जीप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि राज्य के हेमंत सरकार गरीब असहाय व मध्यम वर्ग के साथ-साथ अंतिम पायदान में खड़े लोगों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. ताकि गरीब असहाय मजदूर जैसे लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल सके.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीईओ सौरव राय, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा, बीडीओ साधुचरण देवगम, चिकित्सा प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू, डॉ सुशील कुमार महतो, जीप सदस्य जींगी हेंब्रम, सांसद प्रतिनिधि प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, लखीराम मुंडा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, मुखिया रेखामनी उरांव, मंगल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.