खरसावां: कुचाई प्रखंड के मारंगहातु में भारत सरकार के जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्रामीण इंडेन गैस वितरण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. साथ ही उज्जवला के लाभुकों को गैस चूल्हा वितरण करते हुए कहा कि यह उज्जवला योजना एक मात्र गैस कनेक्शन नहीं है, बल्कि प्रदूषण रहित जीवन कैसे जिया जाए इसका एक साधन है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है. योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है. उन्होने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को अब धुआं से निजात मिलेगी और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर महिलाओं को बहुत राहत मिली है. ग्रामीण इलाकों में महिलाएं भोजन बनाने के लिए लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल करती है, जिससे निकलने वाला धुंआ महिलाओं के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालता है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ऐसे परिवारों की महिलाओं को चूल्हे से आजादी दिलाते हुए बड़ी राहत मिली है. इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, जिप सावित्री बानरा, कुचाई प्रमुख गुड्डी देवी, उपप्रमुख सुखदेव सरदार, मंगल सिंह मुंड़ा, सत्येन्द्र कुम्हार, रामनाथ महतो, मंगल सिंह मुंडा, दुलाल स्वासी, लुबूराम सोय आदि मौजूद थे.
विज्ञापन
*जंगलों का प्रबंधन गांव के हाथों में: मुंडा*
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंड़ा ने कहा कि हमारे मंत्रालय में वन कानून के तहत गांव का प्रबंधन, गांव के जंगल का प्रबंधन गांव के हाथों में हो. कम्युनिटी फॉरेस्ट राइट के अधिकारों को कैसे ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम सभा को मिले यह सुनिश्चित करने का काम किया जा रहा है, ताकि जंगल का मालिकाना हक ग्रामीणों के पास होगा.
*नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया सम्मानित*
कुचाई के भाजपा कार्यालय में भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खरसावां के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा, कुचाई प्रमुख गुड्डी देवी, उपप्रमुख सुखदेव सरदार, छोटासेगोई के पंचायत समिति सदस्य ज्ञायती देवी, मुखिया लुदरी मुंडाईन, पोंण्डाकाटा पंचायत के मुखिया अनुराधा उरावं सहित कई नवनिर्वाचित पचायती राज्य के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया.
Exploring world
विज्ञापन