कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत अरूवां पंचायत के जिलिंगदा गांव में सरहुल पर्व को लेकर एक बैठक सुमित्रा उरांव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें एक अप्रैल को उक्त गांव में होने वाली सरहुल पर्व (बा: ) की तैयारी को लेकर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में सरहुल पर्व को सफल बनाने के लिए सभी ने अपना- अपना राय रखा.

वहीं एक अप्रैल को प्रकृति पर्व सरहुल पारंपरिक रीति- रिवाज और धूमधाम के साथ मनाने की बात कही गई. अपना अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष महेश मिंज ने सरहुल के आयोजन को भव्य बनाने का प्रयास जारी हैं. पर्व में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं हो, इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि सरहुल पर्व की तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई है. मौके पर आदिवासी हो समाज महासभा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सोय, मुखिया सरस्वती मिंज, श्याम सोय, रामलाल हेम्ब्रम, मदन लकडा, अमर उरांव, शीला लकड़ा, बिमला लकड़ा, सुजाता उरांव, भारती उरांव, प्रेम लकडा आदि मौजूद थे.
