कुचाई/Ajay Kumar शनिवार को कुचाई के बिरसा स्टेडियम में मागे मिलन सह कृषि मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई व जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने किया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कृषि मेला व मागे पोरोब का आयोजन एक साथ करने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी कृषि के साथ- साथ स्थानीय कला, संस्कृति व परंपरा को बढ़ावा दे रही है. मागे पोरोब क्षेत्र की परंपरा व संस्कृति से जुड़ा हुआ है. विधायक दशरथ गागराई ने उपस्थित लोगों से अपनी संस्कृति व परंपरा को बचाने की अपील की.
वहीं डीसी रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि मागे पोरोब जैसे आयोजनों से सामाजिक समरसता बनी रहती है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उत्कृष्ठ नृत्य का प्रदर्शन करने वाले मागे नृत्य दलों को पुरस्कृत किया गया. विधायक दशरथ गागराई ने नृत्य मंडलियों के साथ मांदर की थाप पर नृत्य भी किया. कार्यक्रम के दौरान विधायक दशरथ गागराई व उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने क्षेत्र के किसानों द्वारा लगाये गये कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया. विधायक व डीसी ने 17 किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को पारंपरिक पत्ते की टोपी व अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो, बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन, बीटीएम राजेश कुमार, प्रमुख गुड्डी देवी, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, रेखा मनी उरांव, राम सोय, सरस्वती मिंज, लुदरी हेंब्रम, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, दशरथ उरांव, मुन्ना सोय आदि उपस्थित थे.
