कुचाई : सर्व शिक्षा अभियान के सौजन्य से कुचाई में प्रखंड स्तरीय आयोजित खेलो झारखंड के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नाथो महतो और लेखापाल कृष्ण मोहन महतो ने किया. कुचाई के बिरसा स्टेडियम में प्रथम चरण में खेले गए कबड्डी प्रतियोगिता के 14 वर्ष के बालक और बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरूवां की टीम चैंपियन रही. वहीं 17 वर्ष बालक वर्ग में आश्रम विद्यालय कुचाई और बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुचाई ने जीता.
वॉलीबॉल बालिका वर्ग प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुचाई और बालक वर्ग में आश्रम विद्यालय कुचाई की टीम विजेता बना. 100 मीटर बालक दौड़ मे मोटाय मुंडा प्रथम, विनोद कुम्हार द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर बालिक दौड़ में बलिमा सोय प्रथम, चेलसी मुदुईया द्वितीय, बालक दौड मे सिंगराय मुंडा, रिले रेस बालक बालक वर्ग में आश्रम विद्यालय कुचाई एवं बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय कुचाई विजेता बनी. लंबी कूद बालिका में चंद्रिका हजाम, 1500 मीटर बालक दौड़ में नरपति मुंडा, गोला फेक बालक वर्ग गोविंद हेंब्रम प्रथम, रोबिन मुंडा द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि तीरंदाजी प्रतियोगिता में मोचीराय हेंब्रम प्रथम एवं ब्रजरंग मोहन मुंडा द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ नाथो महतो, लेखापाल कृष्णा मोहन महतो, हरिपद मुंडा, तिलक प्रसाद महतो, सुधाकर ठाकुर, संजय कुमार, प्रदीप महतो, देवेन्द्र कुम्हार, दैत्यतारी लेका, अनुलानन्द कुमार, मनोज बोईपाई, कुशल सिंह सोय, कृष्णा सिंह मुंडा आदि शिक्षक मौजूद थे.