कुचाई में दीपक फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल दो माह तक वित्तीय संकट से गुजरने के बाद पुनः शुरू हो चुका है। शनिवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कल्याण अस्पताल का दीप प्रज्जलीत कर विधिवत उदघाटन किया। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में सरकार के द्वारा ससमय पर अनुदान नही मिलने के कारण दो माह पहले अस्पताल बंद हो गया था। यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों को सुचारू रूप से स्वास्थ सुविधा मिले इसके लिए मैने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्याण मंत्री से मुलाकात कर अस्पताल को चलानें की मांग किया था। इसके बाद झारखंड विधानसभा में भी मामला को उठाया था। जिसके बाद झारखंड सरकार ने जल्द से जल्द संज्ञान लेते हुए अस्पताल को चालु कराया। इसके लिए सरकार का अभार प्रकट करते है। उन्होने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के तहत 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को कार्य में रखने का प्रवाधान है। जिस पर दीपक फाउंडेशन को अनुपालन करने की जरूरत है। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि अभी 50 प्रतिशत अनुदान मिला है। जो नवबंर 2019 से दिसबंर 2020 तक अनुदान मिला है। बता दे कि सरकार के द्वारा कल्याण अस्पताल को सही समय पर अनुदान नही मिलनें पर कल्याण अस्पताल में दवा व चिकित्सकों की काफी कमी है। समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण सभी स्पेशलिस्ट एमबीबीएम चिकित्सक माह मार्च-2021 से ही अस्पताल में सेवा देना बंद कर दिए हैं। विगत 16 जुलाई से अस्पताल में आइपीडी सेवा भी बंद कर दी गई है। अनुदान मिलनें के बाद पुनः अस्पताल शुरू हो गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रमुख करम सिंह मुंड़ा, भरत सिंह मुंड़ा, धमेन्द्र सिंह मुंड़ा, सोहन लाल कुम्हार, दुबराय हेम्ब्रम, धनश्याम सोय, राहुल सोय, रामचन्द्र सोय, डा0 मुकेश गिरी,डा0 जय पावर, सुदीप बारा आदि उपस्थित थे।
Exploring world