कुचाई/Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड में डुमरडीय जय माँ रांकणी क्लब में मछुवा समाज की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ होनहागा एवं विशिष्ट अतिथि बारूहातु पंचायत के मुखिया रेखा मुनी उरांव, गोमियाडीह पंचायत के मुखिया मंगल सिंह मुंडा शामिल हुए. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच काला नाग बंदगांव व जूनियर एफसी डोमरडीह के बीच खेला गया. इससे पूर्व सभी अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया. वही प्रतियोगिता का फाइनल खेल पेनल्टी शूटआउट 3-2 से बंदगांव की टीम विजेता रही.विजेता टीम को 10 हजार एवं उपविजेता रहे डोमरडीह की टीम को 8 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि मछुवा समाज अपने समाज को फुटबॉल खेल के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. अपनी भाषा,अपनी संस्कृती अपना परंपरा को बरकरार रखने के लिए समाज को एकजुट करने का प्रयास मछुवा समाज के द्वारा किया जा रहा है,शिक्षा के क्षेत्र में भी मछुवा समाज अपने समाज के लोगों को प्रेरित कर रहा है. उन्होनें कहा कि खेल से मानसिक संतुलन स्वस्थ रहता है. मौके पर कमेटी के संरक्षक मछुवा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दुकु मछुवा, राजू मछुवा,चंदन मछुवा, सागर मछुवा,मंगल सिंह मुंडा, चरण दास, दिलखुश पूर्ती,राजन महाली,गणेश मछुवा,कर्मा मछुवा,जगरनाथ मछुवा,पोरेश मछुवा,राकेश सोय,विनीत बोदरा आदि उपस्थित थे.