कुचाई/ Ajay Kumar रविवार शाम को मौसम के बदले मिजाज के बाद आंधी तूफान से कुचाई के बारुगाड़ा नाला के ऊपर एक पुराने कुसुम का पेड़ गिरने से कुचाई- चक्रधरपुर मुख्य मार्ग बाधित हो गया. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


विज्ञापन
वहीं चालकों को दूसरे रास्ते से होकर चक्रधरपुर, टोकलो व बड़ाबाम्बो की ओर जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार शाम को हुई आंधी- तूफान से पुरानी पेड़ गिर गई है. समाचार लिखे जाने तक पेड़ को बारुगुड़ा पुलिया के उपर से नहीं हटाया गया था.

विज्ञापन