कुचाई/ Ajay Kumar जिला समाज कल्याण विभाग ने मंगलवार को प्रखंड सभागार कुचाई में समर अभियान के तहत एनीमिया उन्मुखीकरण कार्यशाला किया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, उप प्रमुख सुखदेव सरदार एवं जिला के क्षेत्रीय प्रबंधक सोनू कुमार नंदी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी ने कार्यशाला में कहा कि एनीमिया व कुपोषण मुक्त समाज बनाने में सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है. संतुलित आहार और स्वच्छता से एनीमिया और कुपोषण पर काबू पाया जा सकता है. जिला के क्षेत्रीय प्रबंधक सोनू कुमार नंदी ने कहा कि जीवन के हर एक लड़ाई लड़ने के लिए स्वस्थ होना जरूरी है. इसके लिए अपने खान- पान और जीवन जीने के तरीकों को दुरुस्त करना बहुत जरूरी होता है.
एनीमिया पीड़ित व्यक्ति ज्यादा थकान महसूस करते हैं. गर्भवती एनीमिक माताओं के बच्चे कुपोषित होते हैं. इस कारण गर्भधारण के समय ही ध्यान देने की जरूरत है, ताकि आने वाली पीढ़ी कुपोषित ना हो. साथ ही सभी को कुपोषण एवं एनीमिया रोकथाम को लेकर शपथ दिलाई गई. मौके पर पोंडाकाटा पंचायत के मुखिया अनुराधा उरांव, छोटासेगोई पंचायत के मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, बारूहातु पंचायत के मुखिया रेखामुनी उरांव, मरांगहातु पंचायत के मुखिया भीमसेन गागराई, पंचायत समिति सदस्य राजेश हेम्ब्रम, जयंती मुंडा, चांदमुनी मुंडा, सोनामनी मुंडा आदि उपस्थित थे.