कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी 24 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर तक आयोजित होने वाले “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. बीडीओ ने प्रखंड स्तरीय के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उक्त संबध में समुचित प्रचार-प्रसार करते हुए समयबद्ध तरीके से कार्यक्रम के आयोजन हेतु सहयोग की मांग की गई.ताकि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाएं से वंचित ना रहे.
सरकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है.बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम,प्रमुख गुड्डी देवी,सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा,बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय,सभी पंचायत समिति सदस्य,सभी पंचायत के मुखिया, प्रधान सहायक सुबोध टुडू, प्रखंड समन्वय बिना बांकिरा, प्रखंड समन्यवक पंचायत राज मनोरंजन मांझी आदि उपस्थित थे.