कुचाई/ Ajay Mahato मंगलवार को कुचाई- खरसावां मुख्य मार्ग पर रंगामाटी मोड़ पर सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार तीन युवक घायल हो गए, इसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया है.


विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार कुचाई प्रखंड के मुंडादेव गांव निवासी तीन युवक समीर लोहार, रोहित लोहार व विक्की लोहार एक ही बाइक पर सवार होकर खरसावां की ओर जा रहे थे. इसी बीच रांगामाटी मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. जिससे तीनों युवक घायल हो गए. घायल रोहित लोहार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुचाई पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही कुचाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वही सभी घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है.

विज्ञापन