कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना अंतर्गत आरागारो में आइसक्रीम खाने से तकरीबन डेढ़ दर्जन बच्चे व महिलाएं बीमार हो गईं. जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बीमार बच्चों व महिलाओं ने बताया कि वे आरागरो में एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे थे. इसी बीच दोपहर के करीब 12:00 बजे एक आइस क्रीम वाला वहां पहुंचा. जिससे हम सभी लोगों ने आइस क्रीम खाई. आइस क्रीम खाने के थोड़ी देर बाद ही बच्चों व महिलाओं के जीभ व तालु आपस में चिपक गए. जिसके बाद गांव के ही लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों द्वारा उनके इलाज के पश्चात उन्हें दवा देकर घर भेज दिया गया.
क्यों हुई घटना
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि ज्यादातर ऐसे मामले लंबे समय से रखे आइस क्रीम खाने से या फिर आइस क्रीम खाने के तुरंत बाद पानी पीने से इन्फेक्शन हो जाने के कारण ऐसा होता है. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही अस्पातल के इमरजेंसी वार्ड में अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई. सभी बच्चों व महिलाओं का उपचार कर उन्हें वापस भेज दिया गया है. फिलहाल सभी बच्चे व महिलाएं खतरे से बाहर हैं. वहीं उन्होंने कहा उक्त आइस क्रीम का सैम्पल ले लिया गया है, जिसे जांच के लिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया जाएगा.