कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत रुपनडीह गांव में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित करने और मां दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर लगे पोस्टर फाडे जाने पर लेकर दो संप्रदायों के बीच जमकर मारपीट हुई. देखते ही देखते मारपीट पत्थरबाजी में तब्दील हो गया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
इधर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जब वहां डोमचांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस को भी निशाना बनाया. इस घटना में डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश के अलावे कई अन्य पुलिसकर्मी और आम लोग भी घायल हो गए हैं.
क्या है मामला
दरअसल रुपनडीह गांव में महज 60 फीट की दूरी के फासले पर संत रविदास मंदिर और मां दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. बुधवार को रविदास जयंती के अवसर पर उक्त मंदिर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए लोग पहुंचे थे लेकिन, प्रतिमा स्थापित करने से पहले एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष द्वारा लगाए गए बैनर- पोस्टर को हटाने लगे और यहीं से विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोग वहां जमा हो गए. दोनों पक्षों के बीच शुरू हुए तीखी बहस के बाद मारपीट की नौबत आ गई और धीरे- धीरे मारपीट पत्थरबाजी में तब्दील हो गई.
इलाका छावनी में तब्दील
पत्थरबाजी की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. इधर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए रूपनडीह में विवादित स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बढ़ते हंगामा को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है. फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन की आला अधिकारी भी घटनास्थल के लिए कूच कर गए हैं.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)